नशे के सौदागरों पर बस्तर पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही
थाना बोधघाट की लगातार कार्यवाही
मामला थाना बोधघाट के बैलाबाजार एरिया का है
नशीली टैबलेट बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट को किया गया जप्त
NDPS एक्ट के धारा 21.B तहत मामला बनकर बनाकर भेजा गया जेल
NDPS एक्ट, पीट NDPS तथा आबकारी एक्ट के तहत कई मामलों में पहले भी जा चुकी है जेल
आरोपी के कब्जे से अवैध प्रतिबंधित नशीली टैबलेट अल्प्राजोलम कुल 28 पत्ता 420 नग कुल वज़न 67.2 ग्राम खुदरा कीमती करीबन 5,37,600/ रूपये को किया गया जप्त
नाम आरोपी :- जुगबाई उर्फ रीता चौधरी पति चंदन चौधरी, उम्र 57 साल, बैलाबाजार, जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे के सौदागरों तथा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे प्रतिबंधित अवैध नशीली टैबलेट का बिक्री करने के लिए इंतजार करने वाले एक महिला आरोपी को प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
दिनांक 08.01.2026 के सुबह जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक महिला जिसका नाम जुगबाई है बैलबाजार में अपने सब्जी के ठेले में बैठकर अवैध नशीली टैबलेट रख कर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है कि सूचना तस्दीक हेतु
कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अन्य थाना स्टाफ के साथ टीम बनाकर सूचना की तस्दीकी तथा कार्यवाही हेतु तत्काल मुखबिर के बताए स्थान में जाकर तस्दीक किया गया, जहां उक्त स्थान में मुखबिर के बताए हुलिया के महिला से मिले जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम जुगबाई उर्फ रीता चौधरी पति चंदन चौधरी, उम्र 57 साल, बैलाबाजार, जगदलपुर का रहने वाली बताया तथा जिसके कब्जे से तलाशी लेने पर कुल 28 पत्ता 420 नग कुल वज़न 67.2 ग्राम अल्प्राजोलम नशीली टेबलेट जिसका खुदरा मूल्य लगभग 5, 37,600/ रूपये को बरामद कर विधिवत् जप्त करते हुए उक्त महिला आरोपी को आज दिनांक 08.01.25 को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय NDPS में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी
निरीक्षक:- लीलाधर राठौर
उप निरीक्षक:- लोकेश्वर नाग
सउनि:- सुजाता नायडू
प्रधान आरक्षक:- अहिलेश नाग, सुनील मनहर, पवन श्रीवास्तव
आरक्षक:- युवराज ठाकुर, थानेंद्र सिन्हा, अजीत सरकार
महिला आर.:- तिलोत्तमा कश्यप, लता पोडियामी

0 Comments