मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपियो को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बस्तर पुलिस की मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्यवाही 




मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपियो को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

थाना बोधघाट एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा की गयी कार्यवाही 

 दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 

 आरोपियो के कब्जे से चोरी की गई कुल 05 मोटर सायकल को किया गया जप्त


 नाम आरोपी :- (1) रितेश पांडे पिता ज्ञान चंद पांडे उम्र 22 वर्ष निवासी तीतीर गांव

(2) कृष्णा बघेल उर्फ़ कोंदा उम्र 25 वर्ष निवासी तीतीरगांव बोड़ा पारा


      पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 


ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में  दिनांक 21.01.2026 को प्रार्थी आकाश नाग थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने स्प्लेंडर मोटर सायकल CG 17  KH 2369 को दिनांक 13.01.2026 के रात्री में साकेत कालोनी स्थित अपने घर के सामने रखा था जिसे अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर   पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर एवं साइबर सेल के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा साइबर सेल के टीम के साथ तकनीकी सहायता से संदेह के आधार पर तीतीरगांव निवासी रितेश पांडे पिता ज्ञान चंद पांडे एवं कृष्णा बघेल उर्फ़ कोंदा पिता सोमसिंग बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो  दोनों मिलकर पैसे की लालच में आकर  ज्यादा पैसे कमाने के उद्देश्य से उक्त वाहन मोटर सायकल स्प्लेंडर को दिनांक 13.01.2026 के रात्री में चोरी करना कबूल किए तथा इसी क्रम में विभिन्न जगहों से दिनांक 08.12.2025 को ग्राम तीतीरगांव में एक घर के सामने से पैसन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KH 4366 को , दिनांक 23.12.25 को ग्राम तीतीरगांव मे ही एक घर सामने से स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KP 0720 को, दिनांक 03.01.26 के दिन मे पावर हाउस चौक जगदलपुर से स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KM 1151 तथा उसी दिन शाम को झंकार टाकीज के पास खडे मोटर सायकल पैसन प्रो क्रमांक CG 07AL 1398 को मिलकर चोरी करना तथा उक्त सभी चोरी किये हुए मोटर सायकल को चोरी कर FCI गोदाम के सामने गोबर मिल के खंडर में छुपा कर रखना बताने से आरोपियों के निशानदेही पर उक्त सभी मोटर सायकल को  दिनांक 21.01.26 को विधिवत् जप्त कर उक्त आरोपियों को दिनांक 21.01.25 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय में भेजा गया जहां से दोनों आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी- 


निरीक्षक - लीलाधर राठौर, दिलबाग सिंग

उ. नि. -  प्रमोद ठाकुर, लोकेश्वर नाग, उर्मिला साहू 

प्र.आर. - सुनील मनहर, अहिलेश नाग, धर्मेंद्र कंवर, दिनेश जशकर, खेदु ठाकुर

आरक्षक - युवराज, परमानन्द भोयर, होरी लाल आर्मो, सोनू गौतम, हेमचंद, प्रदीप, कृष्णा, महेंद्र पटेल, राजू दयाल, महंगू राम, अमर सिंह, तरुण यादव, धनेश्वर यादव

Post a Comment

0 Comments