संजय मार्केट के दुकान में चोरी करने वाले तीन चोरों पर सिटी कोतवाली जिला बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

संजय मार्केट के दुकान में चोरी करने वाले तीन चोरों पर सिटी कोतवाली जिला बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही   



   

 आरोपीयो के कब्जे से चोरी की गई नगदी रकम ,एवं चोरी की रकम से लिए कपड़े , जुता, स्पीकर बॉक्स बरामद किया गया 

नाम आरोपी :-


1. त्रिलोचन उर्फ सोनू कश्यप पिता सदा राम कश्यप उम्र 19 साल जाति भतरा निवासी अटल आवास साई नगर जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग. ।


2. इरफान सिद्दीकी पिता सिराजुद्दीन उम्र 19 साल जाति मुसलमान निवासी नयामुण्डा रविन्द्रनाथ टागौर वार्ड जगदलपुर।


3. कुशल नायडु पिता स्व. सूर्यनारायण नायडु उम्र 35 साल जाति तेलगु निवासी चांदनी चौक जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग.।


      पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में संजय मार्केट के दुकान में ताला तोड़ कर दराज में रखे नगदी रकम 63,000 हजार रुपए की चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 


ज्ञात हो कि थाना कोतवाली जगदलपुर में प्रार्थी  शिव राम यादव ने दिनांक 13.01.2026 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका संजय मार्केट जगदलपुर दुकान नं. 22 में होलसोल नारियल दुकान है दिनांक 08.01.2026 को घरेलू काम से केशकाल गया हुआ था दूसरे दिन दुकान सुबह 9 बजे आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था अंदर दराज में रखा 60,000 नगदी 3000 सिक्का कुल 63000 रुपया को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में चोर पता तलाश दौरान सीसीटीवी की  मदद से दुकान में चोरी किए आरोपी सोनू उर्फ त्रिलोचन कश्यप , इरफान सिद्दीकी ,कुशल नायडू को हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ करने पर उक्त दुकान में चोरी करना स्वीकार कर तीनों चोरों ने पैसे को आपस में बांटना बताया एवं उक्त पैसे से लिए कपड़े , जूता, म्यूजिक स्पीकर नगदी रकम 4000 रूपये को तीनों आरोपियों द्वारा अलग अलग पेश करने पर समक्ष गवाह जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी- 

निरीक्षक - भोला सिंह राजपूत 

उनि. - छबील तांडेकर 

उनि - अरुण मरकाम

आरक्षक -प्रकाश नायक , रंगलाल खरे ,बलराम कश्यप,त्रिनाथ कश्यप ,उत्तम ध्रुव,

Post a Comment

0 Comments