नशे के सौदागरों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना बोधघाट की लगातार कार्यवाही
अफीम एवं डोडा का चुरा के सप्लायर पर बड़ी कार्यवाही
कपड़ा बेचने के आड़ में करता था अफ़ीम की सप्लाई
भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध नशीला मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते एक आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से लाखो का डोडा का चुरा 15.003 kg तथा हफीम लगभग 323 gm को किया गया जप्त
कमर्शियल मात्रा होने से NDPS एक्ट के धारा 15(B) 18 (C) के तहत मामला बनकर बनाकर भेजा गया जेल
आदतन अपराधी है आरोपी
आरोपी अफ़ीम बेचने के एक और मामले में पहले भी जा चुका है जेल
एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ डोडा का चुरा 15.003kg किमती 2,25,090 रु तथा हफीम 323 gm किमती 1,61,500 रु. तथा दो नग मोबाइल को किया गया जप्त
नाम आरोपी :- मनीष चांडक पिता चतुर्भुज चांडक उम्र 30 वर्ष निवासी आयप्पा मंदिर के पास नयामुण्डा जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे के सौदागरों तथा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे प्रतिबंधित अवैध डोडा का चुरा तथा अफ़ीम बिक्री करने के लिए परिवहन करने हेतु बस का इंतजार करने वाले एक आरोपी को को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में
दिनांक 02.01.2026 के रात्री को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि करीबन एक 25-30 साल का व्यक्ति जो लाल रंग का लोवर तथा जैकेट पहना है, जो अपने कब्जे के काले रंग बैग मे अवैध नशीली मादक पदार्थ डोडा का चुरा तथा अफ़ीम रखकर बिक्री करने के लिए परिवहन करने हेतु नया बस स्टैंड जगदलपुर मे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बोधघाट अन्य थाना स्टाफ के साथ टीम बनाकर सूचना की तस्दीकी तथा कार्यवाही हेतु तत्काल नया बस स्टैंड के पीछे जाकर देखे मुखबीर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिले जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़े जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष चांडक पिता चतुर्भुज चांडक उम्र 30 साल निवासी आयप्पा मंदिर के पास नया मुंडा जगदलपुर का रहने वाला बताते हुए वह अधिक पैसा कमाने की लालच में बाहर बड़े शहरों में जाकर ज्यादा कीमत में बेचने की नियत से मादक पदार्थ डोडा का चुरा तथा अफ़ीम की तस्करी करना बताया तथा अपने कब्जे के एक बैग के अंदर से एक बोरी के अंदर से डोडा का चुरा तथा एक प्लास्टिक झिल्ली से अफ़ीम बरामद कराया जिसका मौके पर ही नारकोटिक किट से परीक्षण कर देखा गया जो डोडा का चुरा एवं अफ़ीम होना पाया गया जिनका पृथक पृथक तौल किया करने पश्चात डोडा का चुरा कुल लगभग 15.003 कि. ग्रा. जिसका खुदरा मूल्य लगभग 2,25,090- रू. तथा अफ़ीम 323gm किमती 1,61,500 रु. को अवैध रूप से कब्जे में रखने/ परिवहन करने तथा बिक्री के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज आरोपी द्वारा पेश नहीं करने से आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 15.B तथा 18.C NDPS Act का होना पाये जाने से उक्त मादक पदार्थ को विधिवत जप्त करते हुए उक्त आरोपी को दिनांक 03.01.26 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय विशेष NDPS न्यायालय जगदलपुर भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी
निरीक्षक:- लीलाधर राठौर
उप निरीक्षक:- ललित नेगी, लोकेश्वर नाग
प्रधान आरक्षक:- अहिलेश नाग, सुनील मनहर, पवन श्रीवास्तव
आरक्षक:- भैरव सिन्हा, कामदेव दर्रो, मानकू कोर्राम, विजय तिर्की , अवतार पटेल, थानेंद्र सिन्हा, होरी लाल आर्यों, परमानंद भोयर

0 Comments