गंगामुंडा तालाब, चौपाटी के पास चाकू लहरा कर गुंडागर्दी करने वाले आरोपीको बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी का आदतन अपराधी है आरोपी
बोधघाट थाना क्षेत्र का है मामला
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
नाम आरोपी :- सोनू बघेल पिता नारायण बघेल उम्र 21 वर्ष गांधी नगर वार्ड, गंगामुंडा, जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गंगामुंडा तालाब, चौपाटी के पास में धारदार बटन वाला चाकू दिखाकर आम लोगो को डरा धमका कर गुंडा गर्दी करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में मुखबिर सूचना मिला कि एक युवक बहादुरगुडा गंगामुंडा तालाब मेढ़, चौपाटी के पास वहां से आने जाने वाले लोगों को अपने पास रखे धारदार बटनदार चाकू दिखा कर आम लोगो को डरा धमका कर गुंडा गर्दी कर रहा है कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के ये में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, जो टीम के द्वारा मौक़े में जाकर उक्त आरोपी को मौक़े में चाकू दिखाकर गुंडागर्दी करते पाए जाने से उसे आरोपी अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से 01 नग धारदार बटनदार चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से उसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.12.25 न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - लोकेश्वर नाग
म. प्र.आर. - वर्षा साहू
आरक्षक - थानेंद्र सिन्हा, मानकू कोर्राम, होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो।

0 Comments