नशे के सौदागरों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना बोधघाट की नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही
प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करने वाले तीन आरोपियो को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
NDPS एक्ट के तहत मामला बनकर बनाकर भेजा गया जेल
बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला
तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
आरोपियो के कब्जे से प्रतिबंधित टेबलेट alprazolam 1350 नग किमती 3,228/ रु, को किया गया जप्त
नाम आरोपी :- 1. संतोष पटनायक पिता चिरंजीव उम्र 42 वर्ष निवासी नयापारा जगदलपुर
2. गिरजा शंकर सेठिया पिता हरिदास सेठिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम आसना छेपड़ा गुड़ा पारा
3. भरत लाल यादव पिता स्व. मोहन लाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बस्तर बाजार पारा
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में दिनांक 13.10.25 को मुखबिर सूचना मिला कि तीन व्यक्ति माड़िया चौक कुम्हार पारा जगदलपुर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है, की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में जाकर संदेही की तस्दीक किया गया, तीनो संदेही मिलने से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1.संतोष पटनायक पिता स्व चिरंजीव निवासी नया पारा जगदलपुर, 2. गिरजा शंकर सेठिया पिता हरिदास सेठिया निवासी ग्राम आसना छेपड़ा गुड़ा पारा, 3. भरत लाल यादव पिता स्व मोहन यादव निवासी ग्राम बस्तर बाजार पारा का रहने वाला बताते हुए अपने सयुक्त कब्जे से बिक्री करने के लिए रखे एक सफ़ेद प्लास्टिक झिल्ली में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट alprazolam 0.5mg 1350 नग कुल किमती 3258/ रूपये को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - ललित सिंह नेगी,लोकेश्वर नाग
स उ नि - सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. - पवन श्रीवास्तव
आरक्षक - होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो,युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की, अजित सरकार

0 Comments