दशहरा पसरा में शनिवार की रात, खून से सनी एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया

 दशहरा पसरा में शनिवार की रात, खून से सनी एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया




जगदलपुर. शांत शहर जगदलपुर के दिल में, एक सनसनीखेज वारदात ने दहशत फैला दी है. शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित पुराने तहसील कार्यालय (दशहरा पसरा) में शनिवार की रात, खून से सनी एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया. यह वीभत्स दृश्य देखकर हर कोई सकते में है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.




​मृतक की पहचान और घटनास्थल का खौफ


​मृतक की पहचान रेलवे कॉलोनी निवासी करन बघेल के रूप में हुई है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही, यह खबर आग की तरह फैल चुकी थी. घटनास्थल का नजारा खून-खराबे की कहानी बयां कर रहा था—जमीन और आसपास की कई जगहों पर खून के गहरे छींटे मिले हैं, जो बताते हैं कि हत्यारे और मृतक के बीच एक भीषण संघर्ष हुआ होगा.




​धारदार हथियार का इस्तेमाल: हत्या या निर्मम कत्ल?


​सूत्रों के अनुसार, करन बघेल की मौत किसी धारदार और घातक हथियार के वार से हुई है. यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक निर्मम कत्ल लग रहा है, जिसे बेहद क्रूरता से अंजाम दिया गया है. सवाल यह है कि इस सुनसान जगह पर, इतनी बेरहमी से कत्ल करने वाला कौन है?


​आरोपी 'गायब': हवा में घुल गया हत्यारा!


​इस हाई-प्रोफाइल मामले का सबसे बड़ा सस्पेंस यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. हत्यारा, कत्ल के बाद, मानो हवा में घुल गया हो.


​क्या यह आपसी रंजिश का मामला है?


​क्या किसी पुरानी दुश्मनी ने खूनी रूप ले लिया?


​या फिर यह लूटपाट के इरादे से किया गया कत्ल है?




फिलहाल ​पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर संभावित एंगल को खंगाल रही है. इस रहस्यमय वारदात ने पूरे जगदलपुर शहर में भय और जिज्ञासा का माहौल बना दिया है. सभी को इंतजार है उस अगले खुलासे का, जो इस अंधेरे सस्पेंस पर रोशनी डाल सके.

Post a Comment

0 Comments