हत्या करने वाले आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालकों के खिलाफ बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
मामला थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का।
आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल फोन व विधि से संघर्षरत बालक से एक नग मोबाइल फोन/घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का चाकू, लकडी का डण्डा व होण्डा साईन मोटर सायकल/होण्डा एक्टिवा को जप्ती एवं वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर हत्या के प्रकरण का उजागर एवं आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालकों का षिनाख्त।
नाम आरोपी- राहुल यादव व अन्य 03 विधि से संघर्षरत बालक
दिनाॅंक 06.10.2025 को प्रार्थी राजेष बघेल पिता स्वयंबर बघेल 30 वर्ष जाति गदबा निवासी रेल्वे कालोनी झोपड़ी पारा जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई करन बघेल दिनांक 04.10.2025 को दोपहर करीबन 03ः00 बजे घर से अनुपमा टाकिज सिनेमा देखने जा रहा हॅू, कहकर घर से निकला था। दिनांक 05.10.2025 के रात्रि करीबन 01ः30 बजे परिचित के देवेष दुबे ने मोबाईल फोन कर बताया कि भाई करण बघेल को किसी ने पुराना तहसील कार्यालय पसरा जगदलपुर मे हत्या कर दिया है, काफी चोंट लगा है। खुन से लथपथ है, बताने पर पिताजी स्वयंबर बघेल के साथ पुराना तहसील कार्यालय के पास पहंुचा और भाई करन बघेल को देखा तो करण बघेल के सिर पीछे व दाहिने जांघ मे लाठी डण्डा व चाकू जैसे धारदार हथियार का चोट था सांस नही चल रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 445/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा आरोपीयों के शीध्र गिरफतारी हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेष्वर नाग व नगर पुलिस अधीक्षक सुमीतकुमार के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया टीम द्वारा लगातार प्रयास एवं मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी राहुल यादव को हिरासत में ले कर व अन्य 03 विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही दौरान घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी एवं अन्य 03 विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन के आधार पर बताया गया कि घटना दिनांक के रात्रि करीबन 10ः00 बजे मृतक करन बघेल दषहरा पसरा के सामने लगे अण्डा ठेला जिसकी संचालिका एक महिला थी के पास गया एवं माचिस की मांग की जिस पर महिला द्वारा मना करने पर मृतक के द्वारा महिला पर अभद्र टिप्पणी किया गया जिस पर वहां पर मौजूद महिला के भाई आरोपी राहुल यादव द्वारा मृतक को तीन चार झापड मारकर गाली गलौज कर वहां से दूर किया गया फिर आरोपी राहुल यादव द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को फोन कर बोला कि मेरी बहन को एक लडका दारू पीकर अभद्र टिप्पणी किया है तुम जल्दी यहां ठेला के पास आओं कहने पर विधि से संघर्षरत बालक अपने अन्य दो साथी वो भी विधि से संघर्षरत है अण्डा ठेला के पास पहुंचे वहां पर मृतक भी मौजूद था जहां आरोपी राहुल यादव द्वारा मृतक की ओर इषारा करते हुए विधि से संघर्षरत बालकों को बोला गया कि यही वह लडका है जो मेरी बहन को अभद्र टिप्पणी किया है जिस पर विधि से संघर्षरत बालकों एवं मृतक के बीच वाद विवाद हुआ ततपष्चात् मृतक दषहरा पसरा के अंदर चला गया जिसके तत्काल पष्चात् तीनो विधि से संघर्षरत बालक भी अंदर गये जहां मृतक एवं विधि से संघर्षरत बालकों के बीच मारपीट हुआ उसी दरमियान एक विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पास में रखे धारदार चाकू से मृतक के जांघ पर वार किया गया जिस पर मृतक द्वारा पास में रखे डण्डा को उठाकर खदेड़ा जिस पर तीनों विधि से संघर्षरत बालक बाहर की ओर भागे जिसका पीछे करते करते मृतक द्वारा भी उनका पीछा करते करते दषहरा पसरा के गेट तक पहुंचा तब तक विधि से संघर्षरत बालक वहां से भाग चुके थे फिर मृतक कुछ क्षण गेट के पास खडा रहा फिर घटना स्थल पर चला गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। आरोपी राहुल यादव एवं तीनो विधि से संघर्षरत बालक का मेमोरण्डम कथन एवं कबूलनामा पष्चात् अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - भोला सिंह राजपूत
उप निरीक्षक - अरूण मरकाम, प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार
सउनि - प्रमोद सिन्हा, भुवनेष्वर पाण्डेय
प्रआर. - विनोद चांदने, क्षमा साहू
आरक्षक - रंगलाल खरे, सोनू कुमार, भुपेन्द्र नेताम, महेन्द्र पटेल, खेदू ठाकुर, बलराम कष्यप, बिपिन किषोर मिंज, मनोज मानिकपुरी, उत्तम ध्रुव, प्रदीप कष्यप

0 Comments