नशीली टेबलेट/कैप्सूल बिक्री करने वाले 01 व्यक्ति पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से नशीली टेबलेट/कैप्सूल बिक्री करते पालिटेक्निक कॉलेज के सामने धरम पूरा के पास से पकड़े गए एक आरोपी
आरोपी धरमपुरा जगदलपुर का निवासी हैं
आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा ,एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन , 500 रुपया बिक्री रकम , Alprazolam नशीली टेबलेट 957 नग एवं Tramadol pyeevon spas plus 64 नग अवैध नशीली टेबलेट/कैप्सूल बरामद किया गया
जप्तशुदा नशीली टेबलेट/कैप्सूल की अनुमानित कीमत 2956/- रूपये कुल जुमला रकम 48486 रुपए
नाम आरोपी -: प्रदीप गोस्वामी पिता डी० पी० गोस्वामी उम्र 43 वर्ष जाति बैरागी निवासी लोकमान्य तिलक वार्ड धरमपुरा नंबर 02 जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ नशीली टेबलेट/कैप्सूल बिक्री करने वाले पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति पॉलीटेक्निक कालेज धरमपुरा जगदलपुर के सामने एक व्यक्ति नशीली टेबलेट/कैप्सूल बिक्री करने ग्राहक के इंतजार में खड़ा है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक समित कुमार धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा
पॉलीटेक्निक कालेज धरमपुरा जगदलपुर के सामने पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के एक व्यक्ति के पास एक नीला रंग का स्कूटी कमांक सीजी-22-जी-7363 के डिक्की के अंदर तलाशी लेने पर अपने नशीली टेबलेट रखे मिलने पर उक्त व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम
प्रदीप गोस्वामी पिता डी० पी० गोस्वामी उम्र 43 वर्ष जाति बैरागी निवासी लोकमान्य तिलक वार्ड धरमपुरा नंबर 02 जगदलपुर का होना बताया जिनके पास शर्ट के जेब में अवैध Alprazolam नशीली टेबलेट 957 नग एवं Tramadol pyeevon spas plus 64 नग अवैध नशीली टेबलेट/कैप्सूल
मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर टेबलेट कैप्सूल रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। नशीली टेबलेट कैप्सूल बिक्री करना स्वीकार करने से उक्त आरोपी को 21(B ) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - भोला सिंह राजपूत
उनि. - अरुण मरकाम
सउनि - प्रमोद सिन्हा
सउनि - परिमल दस
आरक्षक - , रवि ठाकुर , बलराम कश्यप ,उत्तम ध्रुव,


0 Comments