नवरात्र पर्व प्रारंभ तिथि से प्रतिदिन करीब 10 से 15 हजारों की संख्या में पद यात्री श्रद्धालुगण , मां दंतेश्वरी की की दर्शन हेतु पैदल सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा जा रहे हैं।

नवरात्र पर्व पर मां दंतेश्वरी माता के दर्शन हेतु जिला बस्तर के विभिन्न मार्गों से दंतेवाड़ा जा रहे  पद यात्री/श्रृद्धालुओं के आवागमन के समय  सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव हेतु,



पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण बस्तर जिला में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कराई जा रही है। संपूर्ण जिला के पद यात्री जाने वाले मार्ग को 5 जोन एवं 22 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

  नवरात्र पर्व प्रारंभ तिथि से प्रतिदिन करीब 10 से 15 हजारों की संख्या में पद यात्री श्रद्धालुगण , मां दंतेश्वरी की की दर्शन हेतु पैदल सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा जा रहे हैं। 

 सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना की रोकथाम हेतु पद यात्रियों के बैग में रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाया जा रहा है ताकि सड़क पर चलते समय वाहन की रोशनी पड़ने से रिफ्लेक्ट होने से पद यात्री सुरक्षित तरीके से सड़क पर आवागमन कर सकेंगे।


इसी तरह से मार्ग में चलने वाले वाहन चालकों की भी सघन चेकिंग की जा रही है।ताकि  शराब या नशे की हालत वाहन चलाते पाए जाने पर शक्ति से कार्यवाही की जा सके तथा सड़क पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना  से बचा जा सके,।

और

पद यात्री सुरक्षित रूप से दंतेवाड़ा पहुंचकर मां दंतेश्वरी माता की दर्शन कर सकें।

चेकिंग के दरम्यान मार्ग से चलने वाले वाहन चालकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर आवश्यक समझाइश एवं निर्देश भी दिया जा रहा है कि 


 वाहन चलाते समय ओवर स्पीड,एवं ओवर टेक करने से बचें,।

वाहन चलाते समय शराब या अन्य नशा का सेवन न करें।

 थकान या निंद की स्थिति में वाहन को सुरक्षित स्थान में पार्क कर विश्राम करें,।

सड़कों पर व सड़क के किनारे वाहन न खड़ा करें,।

वाहन के सभी प्रकार की लाइट चालू हालत में हो,।

 रात्रि में पद यात्री मार्ग पर भारी वाहन के परिवहन को रोक कर चालकों को आवश्यक समझाइश दिया जा रहा है कि वाहन चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

 पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने ट्रक एवं अन्य वाहन चालकों व पद यात्रियों से अपील की है कि

 सड़क पर आवागमन करते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

ऐसे पदयात्री /श्रद्धालुगण जो मां दंतेश्वरी की दर्शन करने दंतेवाड़ा जाने वाले हैं वे  विशेष रूप से मार्ग में चलते समय सड़क के बाएं किनारे से होकर चलें, ।

 सड़क पर बैठकर विश्राम करने से बचें ,बल्कि सुरक्षित जगह व कैंप पर ही रात्रि में विश्राम करें। 

पद यात्री को सफर के  दरम्यान सड़क या अन्य सुरक्षा हेतु पुलिस या अन्य सहायता की जरूरत पड़े तो , पुलिस पेट्रोलिंग वाहन या आपातकालीन नंबर का उपयोग कर सहायता प्राप्त करें।

 सुरक्षित सफर ही सुरक्षित जीवन का मूल आधार है।


Post a Comment

0 Comments