बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने टोल फ्री करने व नियम विरुद्ध बन रहे नए टोल प्लाजा को लेकर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन ...

 बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने टोल फ्री करने व नियम विरुद्ध बन रहे नए टोल प्लाजा को लेकर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन ...


CG17 गाड़ियों को टोल टैक्स फ्री किया जाए, नियम विरुद्ध बन रहे टोल प्लाजा का कांग्रेस करती है पुरजोर विरोध– सुशील मौर्य


सड़कें बेहद खराब, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं नदारत, टोल शुल्क लेने पश्चात जनता को मिलने वाली सुविधायें अप्राप्त– प्रेमशंकर शुक्ला


  जगदलपुर

आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर /ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जगदलपुर CG17 की समस्त गाड़ियों का टोल टैक्स निःशुल्क करने व नियम विरुद्ध बनाए जा रहे नए टोल प्लाजा को लेकर बढ़ईगुड़ा घाटलोहंगा टोल प्लाजा की नाकाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन कर टोल प्लाजा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ...


    शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि रायपुर से टोल धमतरी से जगदलपुर के बीच की दुरी 272 कि.मी हैं. इस दरम्यान बढ़ईगुडा, मसोरा,चारामा के आगे जगतरा फिर धमतरी टोल नाका संचालित हो रहा हैं, परन्तु पप्पु ढाबा के आस-पास नया टोल नाका बनाया जा रहा हैं। जो कि बिल्कुल नियम विरुद्ध है भाजपा के जनप्रतिनिधियो को अन्य शहरों के तर्ज पर यहां की CG17 गाड़ियों को भी टोल टैक्स निःशुल्क करने हेतु पहल करना चाहिए, परन्तु आज पर्यंत तक बन रहे नए टोल प्लाजा का किसी भी भाजपा के नेता मंत्रियों ने संज्ञान नहीं लिया न ही कोई पहल की है जो कि साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार सिर्फ जनता को लूटने के अलावा कोई कार्य नहीं करती है,चार टोल प्लाजा होने के बावजूद नए टोल प्लाजा बनाया जाना नियम विरुद्ध है NHAI के नियमों के खिलाफ है, जबकि नेशनल हाईवे की निर्धारण और संग्रह के तहत एवं एन एच आई दो टोल प्लाजा के बीच की न्युनतम दुरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए इसके बावजूद शर्तों को पुरा नहीं किया जा रहा है एवं कांकेर से लेकर केशकाल तक की सड़के बेहद खराब हैं एवं NHAI द्वारा पुरे जगह टोल नाकाओं में सुविधाओं का अभाव है,बस्तर अंचल की अंघरूनी क्षेत्रों के कई गाडीओं पर फास्टेक नहीं लग पाया है जब वे टोल पर जाते है तो डबल चार्ज के साथ साथ डबल शुल्क लेते है और उनसे बतमीजी से पेश आते हैं जो कि कतई बर्दाशत नहीं किया जायेगा एवं टोल ठेकेदारों द्वारा टोल नाको पर भी बाहरी राज्यों के कामगरो से टोल संचालन के साथ साथ दंबगई भी की जाती है।जगदलपुर से बढ़ईमुद्धा टोल नाका की दुरी 12 कि.मी पर हैं परन्तु शहर व ग्रामीण क्षेत्रो से लगे 20 कि.मी के दायरे में आने वाले सभी CG17 के गाड़ियों से पैसा लिया जाता है।जो कि न्याय संगत नहीं हैं और परिवहन व सडक मंत्री नितिन गडकरी जी ने भी इस विषय पर साफ कहा कि टोल प्लाजा के बीच की न्युनतम दुरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए।श्री मौर्य ने बताया वहीं कुम्हारी टोल पर भी CG04 07 से टोल नहीं लिया जाता हैं उसी तरह से यहा पर भी CG17 की गाडियो को टोल फ्री किया जाए...अगर उक्त मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में और भी उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होगी...!


ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा टोल टैक्स का शुल्क तो लिया जा रहा है परन्तु रायपुर तक खासकर कई जगहों पर सड़क बेहद खराब भी है। वह कब तक बन जायेगा या तो तब तक कोई भी टोल को चारामा के आगे जगतरा टोल या मसोरा टोल नाका को निशुल्क किया जायें।NHAI के अनुरूप टोल शुल्क लेने के बाद जो सुविधायें जैसे एम्बुलेन्स व अन्य सुविधायें मिलनी चाहिए वो अप्राप्त हैं, वही अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना सख्त फैसला सुनाया है कि जो कार्य अधूरे हैं, सड़के गड्ढों से भरे हैं, या यातायात जाम के कारण चलने लायक नहीं हैं,यात्रियों को उन राजमार्गों पर टोल का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है ऐसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर नागरिकों से टोल टैक्स वसूलना गलत है.जिसको लेकर आज बढ़ईगुड़ा घाटलोहंगा पर पढ़ने वाले टोल प्लाजा की नाकाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है ...


इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व विधायक चंदन कश्यप, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, उमाशंकर शुक्ला,उपनेता कोमल सेना, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव,संतोष सेठिया, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,सुषमा सुता,सुभाष गुलाटी,सेमीयल नाथ, सूरज कश्यप, जावेद खान,अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजविन दास, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, विकलांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश ठाकुर,विक्रम सिंह डांगी,हनुमान द्विवेदी,अंगद त्रिपाठी, रामशंकर राव,हेमू उपाध्यय,अनवर खान, लेखन बघेल,विनोद साहनी,बबली खान, अपर्णा बाजपेई, शहनाज बेगम,महामंत्री अल्ताफ उल्ला खान, निकेत झा, संदीप दास,अनुराग महतो,मीडिया प्रभारी शादाब अहमद, नीलम कश्यप, हेमंत कश्यप, विजय भारती, अंकित सिंह,पंकज केवट,नीतीश शर्मा,सुले कश्यप, तरनजीत सिंह,सिद्धार्थ तिवारी,पार्षद अफरोज बेगम,सूर्यापानी,गौतम पाणिग्रही,लोकेश चौधरी,जस्टिन भवानी, ललिता राव,शुभम् यदु,वीरेंद्र परिहार,ज्योति राव, अंजना नाग, सुनीता सिंह,कमलेश पाठक,आभाष महंती, राजेंद्र पटवा,पपीया गाइन, रियाज खान, गणेश जोशी, तुलाराम सेठिया,मोना पाढ़ी, विक्की निषाद,उस्मान रजा,आदर्श नायक, कर्तव्य आचार्य, एडविन मार्क,अभिषेक बाजपेई,रौशन पानी,रजत जोशी, चैतराम, सोनू,मोहसिन खान,खीरेंद्र यादव, सोनसाय ,सहित बीपीएस, किसान कल्याण संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे...

Post a Comment

0 Comments