नशे के विरुद्ध बस्तर पुलिस बड़ी कार्यवाही

बोधघाट थाना क्षेत्र का है मामला
नशीली दवाई का विक्रय करते हुए आरोपी को बस्तर
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एयरपोर्ट के पीछे कर रहा था नशीली दवाई का तस्करी।
पूर्व में चोरी जैसे अपराधों में रहा है शामिल
नाम आरोपी =- दशरथ सिंह राजपुत पिता शरद सिहं राजपूत, उम्र 20 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एक व्यक्ति को नशीली दवाई विक्रय करते हुए गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
सूचना मिला कि एयरपोर्ट के पीछे एक व्यक्ति अपने अधिपत्य के झोला में अवैध रूप से नशीली दवाई करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा एयरपोर्ट के पीछे पहुंच कर देखने पर एक व्यक्ति रोड किनारे खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा गया जिसे घेराबंदी कर पकडे जाने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम दशरथ सिंह राजपुत पिता शरद सिंह राजपुत, उम्र 20 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड, जगदलपुर जिला बस्तर छ०ग० का रहने वाला बताये आरोपी के अधिपत्य के झोले की तलाशी लेने पर अल्पराजोलम टेबलेट 30 पत्ता किमती 660/- रूप्ये एवं विनसिरेक्स कॅफ सिरफ 26 नग सीसी किमती 4680/-रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 21 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - ललित नेगी, लोकेश्वर नाग
प्र.आर. - पवन, अहिलेश नाग
आरक्षक -होरी लाल, मुकेश कोडोपी, भैरव सिन्हा, विजय तिर्की
0 Comments