आगामी पर्व त्योहारो को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के उददेष्य से शहर के सभी डीजे संचालको की एक बैठक आयोजित की गई

आगामी पर्व त्योहारो को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के उददेष्य से शहर के सभी डीजे संचालको की एक बैठक आयोजित की गई


आज दिनांक 23.08.2025 को अरिक्ति पुलिस अधीक्षक महेष्वर नाग द्वारा नगर के आगामी पर्व त्योहारो को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के उददेष्य से शहर के सभी डीजे संचालको की एक बैठक आयोजित की गई | उक्त बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, एसडीएम ऋषिकेष तिवारी भी उपस्थित थे |बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित संचालको को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दिषा निर्देष की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि त्यौहारो के दौरान सभी प्रकार की उंची आवाज में डीजे नही बजाये जायेंगे। 



साथ ही निर्देष दिये गये कि - 

01. निर्धारित समयावधी के बाद डीजे संचालन पूर्णता बंद रहेगा। 


02. ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण मानको का पालन करना सभी संचालको के लिए अनिवार्य होगा।

  

03. उलंघन की स्थिति में संबंधित संचालको के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जावेगी।  


04. आयोजनकर्ता व डीजे संचालक दोनो यह सुनिष्चित करेंगे कि कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था भंग न हो। 


05. किसी भी विवाद या अनुषासन हीनता की स्थिति में जिम्मेवारी आयोजक व संचालकों की होगी। 


06. अत्यधिक लाउड स्पीकर लगाने या सड़को पर डीजे गाड़ीया खडी कर भीड बढाने पर कार्यवाही की जायेगी। 


07. डीजे संचालक को स्थल पर डीजे बजाने हेतूू प्रषासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। 


बैठक में सभी डीजे संचालको ने प्रषासन को सहयोग देने एवं न्यायालय द्वारा निर्धारित सभी दिषा निर्देषों का पालन करने का आष्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments