नाबालिक पीड़िता का पीछा कर छेड़खानी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला
एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश किया गया
नाम आरोपी :- सुरेश बघेल पिता हरिदास बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी अनुकूल देव वार्ड जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पिछले दिनों नाबालिक लड़की का पीछा कर छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि पीड़िता थाना बोधघाट में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जगदलपुर निवासी सुरेश बघेल पिता हरिदास बघेल पीड़िता को हमेशा रास्ता में आते जाते समय पीछा कर छेड़खानी करता है, दिनांक 18.08.2025 को वह अपने काम से जा रही थी, तभी आरोपी सुरेश बघेल द्वारा पीड़िता को रोककर उसका हाँथ को पकड़कर खींचते हुए पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने लगा, पीड़िता के द्वारा मना करने से क्रोधित होकर हाँथ थप्पड़ से मारपीट किया, जिससे पीड़िता मदद के लिए आस पास के लोगो आवाज लगाई तो आरोपी भाग गया, पीड़िता घटना के बाद से काफ़ी भयभीत थी, ज़ब पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह पीड़िता के साथ थाना बोधघाट में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आरोपी सुरेश बघेल पिता हरिदास उम्र 22 वर्ष निवासी जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया उक्त आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना तथा पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को आज दिनांक 22/08/25 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - ललित नेगी, लोकेश्वर नाग
स उ नि - सुजाता नायडू, सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. - अहिलेश नाग
आरक्षक -परमानद भोयर, विजय तिर्की, उत्तरा कोसमा, तिलोत्मा कश्यप,

0 Comments