शहर में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

शहर में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही 

जुआड़ी मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये 

मौके पर आरोपियों के कब्जे से 2260/- रूपये नगदी एवं ताष के पत्ते बरामद 

आरोपियों पर 03 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही

नाम आरोपी -

1.समीर सेन्द्रे पिता परमेश्वर सेन्द्रे उम्र 18 वर्ष 09 दिन जाति घसिया नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ0ग0) 

2.राकेश दास पिता पाकलूदास उम्र 24 वर्ष जाति माहरा नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ0ग0) 

3.अविनाश श्राफ पिता जुलेश्वर श्राफ उम्र 21 वर्ष  जाति सोनार नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ0ग0) 

4.करनदास पिता शोभासिंह दास उम्र 22 वर्ष जाति पनका नि0 जगदलपुर थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ0ग0) 

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज जुआ खेलते पाये गये जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। 

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के सनसिटी अटल आवास लालबाग में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। जिनके द्वारा दर्शित स्थल में टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही दौरान मौके पर 04 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनसे नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम- समीर सेन्द्रे, राकेश दास, अविनाश श्राफ, करनदास जिनके पास एवं फंड से 2260 रूपये  व ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्व धारा 3 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर किया गया है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - लीलाधर राठौर 

प्र.आर. 642   - अनिल कन्नौजे 

आर. -  प्रकाश नायक,युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, थनेन्द्र सिन्हा

Post a Comment

0 Comments