तीनों आरोपियो से अंग्रेजी शराब एवं महुआ शराब तथा नगदी रकम जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के खिलाफ की गई कार्यवाही एक महिला सहित कुल तीन आरोपियो को मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्तार



तीनों आरोपियो से अंग्रेजी शराब एवं महुआ शराब तथा नगदी रकम जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया


गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) परमानंद सोनानी पिता स्व. गोरा सोनानी उम्र 60 वर्ष निवासी रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, जगदलपुर


(2) राजमन कश्यप पिता स्व. धनीराम कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी नया पारा आढावाल


(3) श्रीमती दयामनी सारथी पति स्व. धनपती सारथी उम्र 60 वर्ष निवासी केवरामुण्डा रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर


विवरण :- उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। दिनांक 07.09.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया


दिनांक 07.09.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि उपरोक्त आरोपी 1. परमानंद सोनानी, 2. राजमन कश्यप 3. श्रीमती दयामनी सारथी तीनों अलग- अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आधार पर मुखबीर के बताए स्थानों में दबिश देकर उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से कुल अंग्रेजी शराब 18.00 लीटर किमती 12.772/- रू. महुआ शराब 43 लीटर किमती 3,870/- रू. नगदी रकम 900/- रूपए को गवाहो के समक्ष जप्त करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर तीनों आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय भेजा गया।


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी


1. निरीक्षक कविता धुर्वे, थाना प्रभारी बोधघाट


2. प्रमोद ठाकुर, गुनेश्वरी नरेटी 3. प्रधान आरक्षक नितेश मेश्राम, चोवादास गेंदले, उमेश चंदेल


5. आरक्षक - भूपेन्द्र नेताम, टोमेश्वर चंद्राकर

Post a Comment

0 Comments