अंतागढ़ में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर बहुजन समाज पार्टी जिला कांकेर ने पुलिस अधीक्षक के नाम पर सौंपा ज्ञापन

 अंतागढ़ में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर बहुजन समाज पार्टी जिला कांकेर ने पुलिस अधीक्षक के नाम पर सौंपा ज्ञापन

 मुख्य रूप से उपस्थित रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम एवं प्रदेश प्रभारी देवलाल सोनवंशी, वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता अजय करायत |


 अंतागढ के आरोपियों पर जल्द कार्यवाही करने की कि गई है  मांग, राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते दोषियों को बचाने का अगर कार्य किया जाता है, फिर बसपा उतरेगी सड़कों पर :- अमोल बेदरकर


 बीते दिनों 2 फरवरी अंतागढ़ के वार्षिक मेला में कोंडागांव जिले के हर खबर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभागीय ब्यूरो चीफ रूपेन्द्र कोर्राम पर नगर के उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर मारपीट किया गया जिसमें अंतागढ के तथाकथित पत्रकार विनीत सक्सेना व उसके 5 गुण्डों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था | जिससे रूपेन्द्र कोर्राम चोटिल हुए थे व उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, इस निंदनीय घटना की खबर के मिलने पर बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई कांकेर ने कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम पर पुलिस थाने में जाकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है  रूपेन्द्र कोर्राम एक युवा पत्रकार हैं   पत्रकार  भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है व उन पर हुए हमले को एट्रोसिटी के तहत  केस दर्ज किया जाए और मुख्य आरोपी विनीत सक्सेना को जल्द गिरफ्तार किया जाए और युवा पत्रकार को न्याय दिलवायें , अगर राजनीति संरक्षण के चलते आरोपी को बचाने का अगर प्रयास किया जाता है, तो बसपा सड़कों  पर उतरकर संघर्ष करेंगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन - प्रशासन की होगी!

Post a Comment

0 Comments