बलात्कार के आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर करता रहा शरीरिक शोषण।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दिनाँक 31-10-2022 को नगरनार थाना मे जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाया था की आरोपी लखिधर कश्यप निवासी करपावंड द्वारा शादी करने का झांसा देकर 6 महीने अपने पास रखकर लगातार शरीरिक शोषण किया जा रहा था।
पीड़िता द्वारा शादी करने की बात करने पर आज कल कहते हुए शादी को टाल रहा था, और एक दिन अचानक घर छोड़कर भाग गया पीड़िता द्वारा आस पास पता करने की कोशिश की गयी पर कुछ पता नही चलने पर पीड़िता ने नगरनार थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले में नगरनार पुलिस द्वारा अपराध कायम कर मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी, मुखबिर से मिली सूचना पर थाना कोतवाली की टीम ने धनपुंजी मे दबिश देकर आरोपी लखिधर को गिरफ्तार कर थाना नगरनार को सुपुर्द किया, आरोपी के विरुद्ध IPC 376 के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेज दिया गया है।

0 Comments