नगर निगम की सामान्य में शहर विकास को छोड़ सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का यशोगान कर रहे महापौर पांडे–सुशील मौर्य

 नगर निगम की सामान्य में शहर विकास को छोड़ सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का यशोगान कर रहे महापौर पांडे–सुशील मौर्य 


अपने राजनीतिक शीर्ष आकाओं को खुश करने महापौर पांडे ने किया सामान्य सभा का दुरूपयोग –राजेश चौधरी ..


विकास से कोसों दूर हमारा जगदलपुर, नगर निगम की निष्क्रियता से आमजनता परेशान ..


जगदलपुर

आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में नगर निगम की सामान्य सभा को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी के द्वारा संबोधित किया गया....

     शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा सामान्य सभा जनहित के मुद्दों शहर विकास और जनता की समस्याओं का निराकरण करने किया जाता है किन्तु महापौर संजय पांडे शहर विकास को छोड़ सिर्फ और सिर्फ जीएसटी उत्सव प्रधानमंत्री मोदी का जाप कर रहे है...भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी जितना भी पैसे खर्च कर लो जितना भी उत्सव मना लो जितना भी झूठ बोल लो प्रदेश और देश की जनता अब जान चुकी है कि जीएसटी के माध्यम से भाजपा सरकार ने पूरे 8 वर्षों तक देश की जनता को लूटा है।और देश की जनता यह भी जान चुकी है की वोट चोरी से आपने सरकार बनाया है जिसका प्रमाण हिंदुस्तान के सारे मीडिया के सामने हमारे नेता राहुल गांधी जी ने रख दिया प्रधानमंत्री जी में और भारतीय जनता पार्टी के सारे नेताओं में यदि क्षमता है तो ऐसी विषयों पर प्रेस कांफ्रेंस करके दिखाए।जबकि पिछले सामान्य सभा में कई हमारे सभी सम्मानित सदस्यों ने जनहित के मुद्दों को उठाया था बिना किसी अपमान किया था और आज प्रधानमंत्री जी के यशोगान के लिए सारे सदस्यों के बोले हुए बातों को मिनिट्स में लिया जा रहा है महापौर को जनता और जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है महापौर महोदय को सिर्फ फोटो खींचाने और अपनी राजनीति चमकाने से मतलब है यदि शहर की जनता से किसी भी प्रकार का कोई सरोकार होता तो आज सामान्य सभा में जनहित के मुद्दों पर चर्चा होती और हमें गर्व है कि कांग्रेस पार्षद दल इस झूठी प्रशंसा वाली सभा में अपनी उपस्थिति नहीं दी।हम कांग्रेस पार्षद दल के हर सदस्य का सम्मान करते हैं जिन्होंने इस झूठी प्रशंसा के लिए बुलाई गई सामान्य सभा में नहीं जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया महापौर के हिसाब से प्रधानमंत्री का यशोगान करना राष्ट्रहित हो सकता है, पर कांग्रेस कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के राष्ट्रहित को भली-भांति समझती है इसलिए हमारे नेता राहुल गांधी जी ने आज से 8 वर्ष पूर्व इस जीएसटी का विरोध करते हुए जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स का नाम दिया था 8 वर्ष बाद प्रधानमंत्री जी को अपनी गलती का एहसास हुआ और जीएसटी का स्लैब कम करने के लिए मजबूर हुए।


नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने पत्रवार्ता को संबोधित कर कहा कि सामान्य सभा में शहर की नागरिकों की समस्याओं को लेकर उनके जरूरतों को लेकर शहर के अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था की अंतर्गत मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर दलपत सागर में स्वीकृत राशि को लेकर और अन्य विषयों को लेकर सामान्य सभा की प्रक्रिया होती है परंतु महापौर अपने आकाओं को खुश करने के लिए सामान्य सभा का सिर्फ दुरुपयोग कर रहे हैं।जिस जीएसटी से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की जनता को 8 वर्षों तक लुटा है और इस लुट के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देकर हम देश की जनता का अपमान नही कर सकते महापौर संजय पांडे ने देश की जनता का अपमान किया है उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जो सामान 68 रुपए का था उसे 8 वर्षों तक 105 रुपए में दिया गया और जीएसटी स्लैब काम करने के बाद 101 रुपए में दिया जा रहा है और यह ₹4 का जो फर्क है इसके लिए पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जीएसटी उत्सव मना रही हैं यह क्या बताना चाहते हैं यह स्लैब कम करके क्या देश की जनता के ऊपर कोई एहसान कर रहे हैं या 8 वर्षों के लूट को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।हमारे नेता राहुल गांधी जी ने आज से 8 वर्ष पूर्व इस जीएसटी का विरोध करते हुए जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स का नाम दिया था जब भी देखो महापौर के द्वारा कांग्रेस पर आरोप लगाते रहना कांग्रेसियों पर आरोप लगाते रहना मुझे तो ऐसा प्रतीत होता है कांग्रेसी पार्षदों से भेदभाव करना।मुझे तो ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अब तक विश्वास नहीं हुआ है कि वह महापौर बन चुके हैं अभी भी उनका व्यवहार और आचरण नेता प्रतिपक्ष जैसा ही झलकता है मैं तो वहां पर जी को सलाह देना चाहता हूं कि वे अपने आकाओं को खुश करना बंद करें और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देकर जनहित का कार्य करें इसके लिए शहर की जनता ने उन्हें चुना है।वास्तविक रूप से भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हमारे नेता राहुल गांधी जी के द्वारा देश के सामने सार्वजनिक किए गए वोट चोरी के मामले से ध्यान भटकने के लिए भारतीय जनता पार्टी जीएसटी का स्लैब कम करके उसका उत्सव मनाते हुए देश की जनता का ध्यान भटकने का पुरजोर प्रयास कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है...


इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा,उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, प्रभारी महामंत्री/पार्षद जाहिद हुसैन,जावेद खान,गौरनाथ नाग,विक्रम सिंह डांगी, निकेत झा, रविशंकर तिवारी,पार्षद सुशीला बघेल,अफरोज बेगम,राकेश मौर,सूर्यपानी, शुभम यादव, गौतम पाणिग्रही,लोकेश चौधरी, जयानाग,मनप्रीत कौर डांगी, संध्या मोहंती, ज्योस्टीन भवानी, अनुराग महतो,पूर्व पार्षद बी ललिता राव,अंजना नाग, सायमा अशरफ, रामकृष्ण, एस नीला  आदि मौजूद रहे...

Post a Comment

0 Comments