सत्ता के नशे में चूर मंत्री केदार कश्यप के इस कुत्सित कृत्य से भाजपा सरकार का चाल चरित्र चेहरा हुआ उजागर– सुशील मौर्य
मंत्री केदार कश्यप के शर्मनाक कृत्य को लेकर मुख्यमंत्री उन्हें पदमुक्त कर तत्काल प्रभाव से करे पार्टी से बर्खास्त ...
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण द्वारा मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव कर किया गया विरोध प्रदर्शन ...
अभद्र गालीबाज और हिंसक मंत्री को पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं–प्रेमशंकर शुक्ला
जगदलपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में मंत्री केदार कश्यप द्वारा जगदलपुर सर्किट हाउस में लकवाग्रस्त चतुर्थ वर्ग कर्मी के साथ की गई मारपीट और उनके मां को ले कर दी गई गाली के विरोध में मंत्री केदार कश्यप की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा वृंदावन कॉलोनी में स्थित मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव व ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला के नेतृत्व में भानपुरी फरसागुड़ा निवास कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया ....
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है. मंत्री केदार कश्यप द्वारा मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. केदार कश्यप आदतन गाली बाज नेता है इससे पहले भी साल 2018 में मंत्री केदार कश्यप ने कोंडागांव सर्किट हाउस में मारपीट की थी. और अब जगदलपुर में जबकि पीड़ित का साफ बयान है साथ ही उसने कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है..मंत्री केदार कश्यप सत्ता के नशे में चूर हैं. उन्हें सत्ता का घमंड है.जिसके कारण वे जनता को भूल गए हैं.जिस जनता ने वोट देकर उन्हें मंत्री बनाया उनके साथ ही मारपीट की जा रही है.जिस तरह भाजपा ने प्रधानमंत्री की माता के साथ गाली गलौज के मुद्दे को लेकर देशभर में हल्ला किया. बिहार बंद किया,वैसे ही अब मंत्री द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की माता को लेकर गाली गलौज किया गया है.क्या इस मामले को लेकर भाजपा मंत्री को नोटिस देकर कार्रवाई करेगी या फिर भाजपा सरकार के मुंह में दही जमाए बैठे रहेगी ..
मौर्य ने कहा मंत्री केदार कश्यप कको इस शर्मनाक कृत्य के लिए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.और यदि इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को उनसे पद लेकर उन्हें पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए. जिस कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है वह लकवा ग्रस्त है उसका इलाज चल रहा है यदि कर्मचारी के खिलाफ कोई भी दबाव की कार्यवाही सरकार करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी!हमारी मांग है पीड़ित कर्मचारी को न्याय मिले साथ ही केदार कश्यप अपना इस्तीफा दे जिसको लेकर आज केदार कश्यप के निवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया है और अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है तो कांग्रेस पार्टी और भी उग्र आंदोलन करेगी..!!
ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि कुछ दिन पहले मोदी की मां को एक सिरफिरे ने गाली दिया था तो पूरी भाजपा ने आसमान सिर पर उठा लिया था।मुख्यमंत्री सायं भी बहुत आक्रोशित थे।आज उनके ही मंत्री ने एक गरीब कर्मचारी को मां की गाली दिया है क्या उसकी मां का सम्मान नहीं है ।मोदी की मां के जैसे ही इस गरीब की भी मां है,मुख्यमंत्री अपने मंत्री पर कार्यवाही करे,ऐसे अभद्र और गालीबाज तथा हिंसक मंत्री को पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है,गरीब कर्मचारी हितेंद्र और उसकी मां का अपमान करना न केवल अमानवीय है, बल्कि हमारे सामाजिक मूल्यों पर भी गहरी चोट है।प्रधानमंत्री मोदी जी बार-बार "मां" को देश की मां बताते हैं, परंतु सवाल यह है कि गरीब कर्मचारी हितेंद्र की मां के सम्मान का क्या? क्या मां का सम्मान केवल भाषणों तक ही सीमित है और धरातल पर भाजपा मंत्री आमजन की माताओं का अपमान करेंगे उनको गाली गलौज करेंगे?मुख्यमंत्री साय केदार कश्यप से इस्तीफा ले अगर वे इस्तीफा नहीं देते है तो उनको बर्खास्त किया जाय। लकवाग्रस्त से पीड़ित एक गरीब कर्मचारी से मारपीट गाली देने के लिए उनके खिलाफ fir दर्ज किया जाना चाहिए.
इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी,रामशंकर राव,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, जिशान कुरैशी, सेवादल कौशल नागवंशी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, महामंत्री निकेत झा,महेश द्विवेदी,सुषमा सुता, आदित्य बिसेन,जिला उपाध्यक्ष सेमीयल नाथ, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव, संतोष सेठिया, फूलसिंह बघेल,गौरनाथ नाग, वेंकट राव,सहदेव नाग,अवधेश झा,हनुमान द्विवेदी, रविशंकर तिवारी, वीरेंद्र परिहार,पार्षद सूर्यापानी, अफरोज बेगम,ललिता राव, कमलेश पाठक, सुखराम नाग, राकेश मौर, आभाष महंती,असीम सुता,अनुराग महतो, संदीप दास,विक्रांत सिंह,एस नीला, तरनजीत सिंह,शादाब अहमद, अंकित सिंह,सायमा अशरफ,ज्योति राव,पंकज केवट,नीतीश शर्मा,सलीम जाफर अली, लव मिश्रा, हेमंत कश्यप,उस्मान रजा, फैसल नेवी,आदर्श नायक, एडविन मार्क,सोनू कश्यप,मोहसिन खान,रजत जोशी, गुरमीत कौर, राजेंद्र पटवा,अंशु,वरुण,अनफाज खान,खीरेंद्र यादव,राजेश कश्यप,मोहन नाग,, चमनलाल देहारी,, लछीन्दर नाग,मनी भारती,तुलाराम नाग,, सीरपती नायक,भीमा कश्यप,महादेव नाग,माहरू बघेल,चैतन कुंजाम,सुकदेव कश्यप,सादु कश्यप,शंकर नाग,बुदू कश्यप,चिंगढूं कश्यप,मंडल अध्यक्ष बलराम कोकडू दयाराम कश्यप भोजराज नाग लेखन बघेल धनुजय दास जलन्धर नाग घनश्याम तीताराम देवीसिंह संजयनाग कमल नाग विजय दास धरम नाग तिरनाथ बेलसरया,ललित आदि मौजूद रहे....

0 Comments