धरमपुरा 1 नंबर जगदलपुर से दिनांक 15/08/25 एवं 02/09/25 की रात्रि मोटर सायकल चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया गया

 मोटर सायकल चोरी  करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली




 धरमपुरा 1 नंबर जगदलपुर से दिनांक 15/08/25 एवं 02/09/25 की रात्रि मोटर सायकल चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया गया

 मामला धरमपुरा 1 नंबर थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

 

 नाम आरोपी -रितेश पाण्डे पिता ज्ञानचंद पाण्डे उम्र 22 साल निवासी 148/क.

झारियाबोड़नापारा, तितिरगांव,थाना-परपा, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)




विवरण-

            पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में वाहन चोरी संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में प्रार्थी  नंदनी मार्य पति चंद्रसिंह उम्र 50 साल निवासी धरमपुरा नं. 01 शारदा कान्वेंट जगदलपुर जिला बस्तर छ०ग० ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.09.2025 मोटर सायकल स्लेटी रंग का एक्टिवा  DLX कमांक CG-17- LB- 5063 एवं अन्य प्रार्थी का उसी स्थान से दिनांक 15,08,25 को रात्रि घर के सामने रखे नीला सफेद रंग का टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल कंमाक CG-18-Q-4907 

को घर के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 


अनुसंधान-

           प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक धोत्रे सुमित कुमार दत्ताहरिराव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलाश किया गया। दौरान पता तलाश के आरोपी रितेश पाण्डे पिता ज्ञानचंद पाण्डे उम्र 22 साल निवासी 148/क.

झारियाबोड़नापारा, तितिरगांव,थाना-परपा, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी हुई 

मोटर सायकल स्लेटी रंग का एक्टिवा DLX कमांक CG-17-LB-5063 एवं दिनांक 15.08. 2025 को उसी घटना स्थल से मोटर सायकल स्लेटी काला रंग का एच. एफ. डिलक्स क० CG-19-BP-8193 को चोरी करना स्वीकार कर दोनों मोटर सायकल को आमागुड़ा चौक के आगे गोरीया बहार नाला रोड में पेड़-पौधा, झाड़ियो के पास छुपा कर रखना बताने पर गवाहो के साथ जाकर आरोपी के द्वारा पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपी को दिनांक 12.09.2025 के गिरफतार कर रिमांड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक -भोला सिंह राजपुत

उनि- अरुण मरकाम 

सहा.उपनिरी.-परिमल दास

प्रधान आरक्षक - विनोद चाँदने

आरक्षक- बंशी मौर्य, केशव चंद्रा , सोनू

Post a Comment

0 Comments