हत्या के आरोपिया को पकड़ने में मिली सफलता
नाम आरोपिया :-
श्रीमति झिमटी कश्यप पति बालसिंग कश्यप उम्र 50 वर्ष जाति माडिया निवासी ग्राम पखनारचा डोंगरीगुड़ा पारा थाना परपा जिला वस्तर छ०ग०
विवरण :-आज दिनांक 31.07.2025 को सूचना मिला कि ग्राम पखनारचा डोंगरीगडा में प्रार्थी बालसिंह की बडी पत्नि ने छोटी पत्नि को डंडा से मारकर हत्या किया है, तत्काल घटनास्थल ग्राम पखनारचा पहुंचे जंहा प्रार्थी बालसिंग कश्यप पिता स्व० सोमारू कश्यप उम्र 55 वर्ष जाति माडिया निवासी ग्गाम पखनारचा डोंगरीगुडा पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी दुसरी पत्नि मृतिका शांति कश्यप पति बालसिंग कश्यप उम्र 45 वर्ष जाति माडिया निवासी ग्राम पखनारचा डोंगरीगुडा विगत 09 वर्षों से लकवा ग्रस्त थी, लकवा बीमारी होने से खाट पर ही रहती थी, शांति से कोई बच्चा नहीं हुआ था, बालसिंग और झिमटी कश्यप दोनों शांति का देखरेख करते थे झिमटी, शांति कश्यप कि देखरेख करने को लेकर परेशान रहती थी, और दिनांक 30.07.2025 को झिमटी कश्यप ने गुस्से में आकर शांति कश्यप को डंडा से सिर, माथा, हांथ-पैर में मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एंव एस०डी०ओपी लक्ष्मण सिंग पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मो० तारिक हरीश के द्वारा तत्काल टीम गठित कर मामले में कार्यवाही करते हुये आरोपिया को पकड़कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक मो० तारिक हरीष
सउनि० मीना यादव
सहायक उपनिरीक्षक.- अजीत सिंह
आर०क0-194 नीरज सिंह
आर० क0-908 महेन्द्र कोमरे
आर०क0-1145 आश्वन लेरकेटा
आर०क0-838 गोबरू कश्यप
आर०क0-1266 प्रकाश बडा
आर०क0-1237 बालकू कश्यप
मआर०क0-192 ललिता भोई
मआर०क०-833 अंजु तारम
मआर०क0-790 हस्तिना

0 Comments