प्रेमी जोड़े ने एक ही रस्सी में लटककर दे दी जान,

 प्रेमी जोड़े ने एक ही रस्सी में लटककर दे दी जान,



बुलेट भी बरामद

जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस मौके पर

जगदलपुर:-बोधघाट थाना क्षेत्र के लामनी पार्क के जंगल में एक युवक युवती ने एक ही रस्सी में लटककर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दिया है, वही पुलिस को मौके से एक बुलेट भी बरामद किया गया है, दोनों के शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया जा रहा है,


मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी आशीष नेताम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम को रवाना किया गया, जहां मौके पर एक बुलेट बाइक मिला, वही पेड़ में युवक युवती ने एक ही फंदे पर लटक कर फांसी लगा ली, पुलिस ने दोनों के शव को उतार कर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है, वही मृतकों के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे है, वही पुलिस उनसे आगे की जानकारी ले रही है, इसके अलावा आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में भी जुट गई है,

Post a Comment

0 Comments