दंतेवाड़ा : फर्जी नक्सली बनकर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 7 जून (हि.स.)। जिले के किरंदुल निवासी ठेकेदार आरसी नाहक से फर्जी नक्सली गणेश बनकर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपित दीपक मंडावी उम्र 20 वर्ष निवासी दुगेली घसिया पारा पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 507 आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार आरसी नाहक को 24 जून से 29 जून तक लगातार धमकी भरा फोन आ रहा था, जिसमें आरोपित दीपक मंडावी के द्वारा अपने आपको नक्सली लीडर गणेश बता कर एक करोड़ की मांग की जा रही थी, साथ ही काम बंद करने और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। आरोपित ने ठेकेदार के ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की जिसमें वह नाकामयाब रहा।
लगातार फोन से मिल रहे धमकी के बाद ठेकेदार नाहक ने किरंदुल थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर साईबर सेल की मदद से फोन नंबर खंगाला गया व सीसी फुटेज भी देखा गया। जिसमें आरोपित की पहचान दीपक मंडावी 20 वर्ष दुगेली घसिया पारा के रूप में हुई जो पूर्व में ठेकेदार नाहक के घर मजदूरी का काम भी कर चुका था। पुलिस की टीम ने आरोपी दीपक मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है।
किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि जिले में नक्सलियों के कमजोर पडऩे के बाद असामाजिक तत्व इसका बेजा फायदा उठाकर उनके नाम पर फिरौती मांग रहे हैं, इनको बक्शा नहीं जाएगा।
चन्द्रिका प्रसाद काछी
बस्तर सन्देश न्यूज़ ( जगदलपुर )

0 Comments