कांकेर : जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे बोधघाट परियोजना प्रारम्भ नहीं होगी : भूपेश

 कांकेर : जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे बोधघाट परियोजना प्रारम्भ नहीं होगी : भूपेश


भेंट मुलाकात का फायदा आम आदमी को मिल रहा है, खामियों को ठीक करने का मिलेगा मौका आदिवासियों की आय के साधन बढऩे व कृषि में किसानों की रुचि बढ़ने के कारण बैंकों की मांग बढ़ी

कांकेर, 06 जून (हि.स.)। बस्तर संभाग के 12 विधानसभा में मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम पूरा होने के अवसर पर सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि प्रदेश में बस्तर की पहचान सबसे अलग है, जिसमें भौगोलिक से लेकर वनोपज और पर्यटन से लेकर नक्सल समस्या तक की बात होती है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में जो परिवर्तन हुए हैं, वह सबको दिख रहा है। उन्होंने बोधघाट परियोजना के प्रारम्भ करने के संबंध में कहा कि जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे बोधघाट परियोजना प्रारम्भ नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों ने काम किया है, आदिवासियों की आय के साधन बढ़े हैं। कृषि में किसानों की रुचि बढ़ी है, इसी कारण बैंकों की मांग बढ़ी है, क्षेत्र में हो रही समृद्धि के कारण लोग वाहन खरीद रहे हैं, वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है, यह सुखद संकेत हैं। महुआ की खरीदी बढ़ी है, काजू से लेकर मिलेट्स तक और महुआ का मूल्य संवर्द्धन हो रहा है, तो लोगों की जेब में पैसा आ रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मैं सन्तुष्ट हूं कि हमारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है। लोग सीधे योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान जो घोषणाएं की हैं उनके क्रियान्वयन के लिए 15 दिन में कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को कहा है। बंदोबस्त त्रुटि के लिए ड्रोन से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाट बाजार क्लीनिक,नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय जैसी अनेक अभिनव योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात का फायदा आम आदमी को मिल रहा है। कार्यक्रम के पहले ही लोगों के सभी होने वाले काम हो रहे हैं। शिकायत कम मिल रही है तो करवाई भी कम या ना के बराबर है। योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा है। भेंट मुलाकात के दौरान खामी के साथ अच्छाइयों का भी पता चल रहा है। खामियों को ठीक करने का मौका मिलेगा। जहां जो आवश्यकता हो, उसको तुरंत निर्णय लेकर पूरा किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments